उचाना पहुंची जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला का जोरदार स्वागत
उचाना/हिसार। शहर और गांवों में हिट कार्यक्रम करके डबल धमाका करने वाली जननायक जनता पार्टी विरोधियों को पछाड़कर चुनावी रेस में बहुत आगे निकलती हुई नजर आ रही है। दिन हो या फिर रात जेजेपी के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता हुआ ही दिख रहा है। रविवार रात उकलाना के बालक गांव में ग्राम सभा संबोधित करने पुहंची जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को सुनने पूरा गांव उमड़ा पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि एक ग्राम सभा ने जैसे रैली का रूप ले लिया हो। जेजेपी प्रत्याशी के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाएं अपने छोटे बच्चों को गोद में बैठाकर नैना चौटाला को सुनती नजर आई। इसी तरह सोमवार सुबह उचाना कलां के खटकड़ गांव में भी नैना चौटाला के कार्यक्रम में पूरा गांव जेजेपी के पक्ष में एकजुट नजर आया। भारी भीड़ से उत्साहित नैना चौटाला ने कहा कि ग्रामीणों का यह स्नेह हिसार को विकास की नई दिशा देगा और इस तरह से ग्रामीणों का उमड़ रहा सैलाब जेजेपी की जीत की निशानी हैं।
जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक स्वर्गीय चौ देवीलाल ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गांव-देहात के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि चौ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली जेजेपी ने पूर्व गठबंधन सरकार में गांवों के विकास पर खासा फोकस किया था, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से गांवों में सामुदायिक केन्द्र, खेल स्टेडियम, व्यायामशालाएं, अत्याधुनिक लाइब्रेरी, गलियां व नालियां पक्की, तालाबों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का निर्माण व सड़कों के विस्तारीकरण के साथ-साथ शमशान घाटों के अंदर शैडो का निर्माण व पानी की समुचित व्यवस्था जैसे अनेक विकास कार्य हुए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों की भारी भीड़ जेजेपी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों पर पक्की मुहर लगा रही है और लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अपनी मजबूत पैरवी के लिए क्षेत्रवासी जेजेपी के साथ खड़े है। सोमवार को जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना कलां में छापड़ा, धनखड़ी, खापड़, कहसून, भोंगरा, बुडायिन, मखंड सहित 16 गांवों में चुनाव प्रचार किया।