संघर्ष हमें विरासत में मिला, हम सत्ता के लालची नहीं-डॉ अजय सिंह चौटाला

हरियाणा हित में सरकार के भागीदार बने थे और विकास कार्य करवा के दिखाए – अजय चौटाला

हिसार। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि कई विरोधी लोग भाजपा के साथ हमारे गठबंधन करने पर सवाल उठाते है। उन्होंने कहा कि गठबंधन करने का हमारा एक ही मकसद था कि हरियाणा की जनता के लिए कुछ कर सके। उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा के विकास लिए हमेशा संघर्षरत रही है और हमें जब सरकार में भागीदारी का अवसर मिला तो हरियाणा में खूब विकास के कार्य हुए, यह जनता ने देखा है। डॉ चौटाला ने कहा कि साढ़े चार वर्ष तक हमने गठबंधन के रिश्ते और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दिल से निभाया। उन्होंने कहा कि हमारे पास आई लोगों की मांगों को सरकार के माध्यम से पूरा करवाया गया। इतना ही नहीं जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र के अधिकतर वादों को कानूनी रूप देकर अमलीजामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि संघर्ष हमें विरासत में मिला है और सत्ता का लालच हमारे पर कभी हावी नहीं हुआ। वे बरवाला हलके के गांव खेड़ी बर्की में ग्रामीणों से रूबरू थे।

डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार में रहते हुए जेजेपी ने आम लोगों के हकों की लड़ाई लड़ी, तभी पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए वर्ग को 8 प्रतिशत हिस्सेदारी, किसानों की समय पर फसल खरीद और उसका भुगतान, राशन डिपुओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी, 20 हजार किलोमीटर सड़कों का सुधार, नए उद्योग और नए रोजगार के अवसर देने जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य किए है। उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं सेआह्वान किया कि वे जेजेपी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। डॉ चौटाला ने यह भी कहा कि जनता राष्ट्रीय पार्टियों के सांसदों से पीछा छुड़वाना चाहती हैऔर अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करने के लिए जेजेपी उम्मीदवारों को सांसद बनाकर संसद में भेजना चाहती है। अजय चौटाला ने विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला के लिए वोट मांगे। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।