हिमालय का यूनानी डॉक्टर सम्मेलन हुआ आयोजित

जोधपुर। विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेद कम्पनी हिमालय डग्र का युनानी डाक्टर सम्मेलन होटल श्रीराम ऐक्सीलेन्सी में सम्पन्न हुआ, सम्मेलन में करीब चालीस डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख डा साजिद निसार, डा शमीम अहमद खान, डा आदम सिसोदिया, डा हसनैन, डा अज़ीज़ खान मुख्य अतिथि रहे। स्पीकर के रूप में डा साजिद निसार ने कम्पनी के दो रिसर्च प्रोडक्ट लिव 52 डीऐस और सिस्टोन डीऐस के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें मेडीसिन के फायदे उसमें डाली गयीं जड़ी बूटियों के बारे में चर्चा की और अपनी प्रेक्टिस में पाए गए रिजल्ट के बारे में बताया, कम्पनी से आईं डा सोनाली सिंह ने कम्पनी के बारे में और और सभी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी अंत में कम्पनी के आर ऐम गगन दीप शर्मा ने मेहमानों को धन्यवाद दिया, कम्पनी के मारकेटिंग एक्जीक्युटिव अनिल गौड़, शिवचरण माथुर, भावेश मोटवानी, उत्तम तंवर का इस समारोह को कामयाब बनाने में विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!