हिसार बार एसोसिएशन के प्रति दुष्यंत का लगाव, मैं इसे बरकरार रखूंगी–नैना चौटाला

हिसार। हमने सदैव वकीलों को उनके हक दिलाने की पैरवी की है। चाहे जननायक चौधरी देवीलाल हो, चाहे दुष्यंत चौटाला हो और चाहे मेरी बात हो, हमने अधिवक्ताओं की वकालत करके उनकी समस्याओं का निवारण करवाया है। अब हमारे हिसार की दिल्ली में वकालत करने की बारी है और आपने मौका दिया तो मैं भी दुष्यंत की तरह संसद में हिसार के हर हक की लड़ाई मजबूती से लडूंगी। यह बात हिसार से जननायक जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कही। वे वीरवार को हिसार बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को संबोधित कर रही थी।

जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल ने ही वकीलों को चैंबर देने की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल के नक्शे कदम पर चलते हुए दुष्यंत चौटाला ने हिसार बार के वकीलों के लिए अनेक कदम उठाए है। नैना चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यंत ने हिसार बार के वकीलों के चैम्बर बनाने के लिए 12 कनाल 8 मरले जमीन मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने वर्ष 2022 में पुराने चैम्बर की रिनोवेशन के लिए 31 लाख और पूर्व मंत्री अनूप धानक से पुरानी बिल्डिंग की रिनोवेशन के लिए से 10 लाख रुपये दिलवाएI नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत के प्रयासों से ही हिसार को जीएसटी ट्रिब्यूनल की बड़ी सौगात मिली थी। उन्होंने कहा कि जीएसटी ट्रिब्यूनल से न केवल हिसार के व्यापारियों को फायदा मिला है बल्कि अधिवक्ताओं को भी इसका लाभ हुआ है। इसी तरह टैक्स बार में पांच लाख रुपये से ई-लाइब्रेरी बनवाईI इतना ही नहीं जब दुष्यंत एमपी था, तब 15 लाख रुपये से चैम्बरों में लिफ्ट लगवाई, 9 लाख रुपये की लागत से शैड लगवाया, 11 लाख रुपए से बार की लाइब्रेरी अपग्रेड करवाई। ऐसे में कुल मिलाकर हिसार बार में दुष्यंत चौटाला 75 लाख रूपये से अधिक दे चुके है, जो कि आज तक हिसार बार में किसी भी राजनेता द्वारा दी गई सर्वाधिक ग्रांट हैI

नैना चौटाला ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रदेश के वकीलों के हित में विधानसभा में खुलकर वकालत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और नए वकीलों को बैठने के लिए चैंबर देने सहित कई महत्वपूर्ण मांगें सदन में सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाई है। नए वकीलों को चैंबर देने, जरूरतमंद वकीलों को शुरू के तीन वर्ष तक पांच हजार रुपए महीने की आर्थिक सहायता देने, वकीलों के परिवार के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, वकीलों के बच्चों को लॉ यूनिवर्सिटी या कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटों का आरक्षण देने, शहरों में विकास प्राधिकरण द्वारा वकीलों को प्लाट मुहैया करवाने, सामान्य किराए पर सरकारी विश्राम गृहों, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में रूम देने जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों को समय-समय पर सरकार के संज्ञान में डाला है। उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि प्रदेश में हर वर्ग को सम्मान मिले, सरकार उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाए। नैना चौटाला ने कहा कि अगर आपने मुझे सांसद के रूप में संसद भेजने के काम किया तो वे केंद्र स्तर पर प्रदेश के वकीलों और हिसार की जनता के लिए वकालत करके उन्हें उनके हक दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इससे पहले नैना चौटाला ने हांसी बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं को संबोधित किया और सहयोग मांगा। हिसार शहर के लाजपत नगर, जवाहर नगर, ओडीएम कॉलेज में पहुंची जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला का जोरदार स्वागत हुआ।

error: Content is protected !!