मुहाना मंडी में अव्यवस्थाओ को लेकर व्यापारियों ने जताया रोष

जयपुर। मुहाना मंडी में अव्यवस्थाओं को लेकर व्यापारी नाराज दिखे और व्यापारियों ने कहा कि मंडी में आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए। मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्ज़ी ब्लॉक में जन समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण मंडी का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इससे मंडी में आने वाले किसान, मजदूर और आम लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि मंडी प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।

जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि पिछले कई महीनों से अव्यवस्थाएं फैली है, यहां रोजाना हजारों की संख्या में आम लोग मजदूर एवं किसान आते हैं जबरदस्त गर्मी पड़ रही है मंडी में लगे वाटर कूलर खराब पड़े हैं सभी के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए एवं बंद पड़े वाटर कूलर को चालू कर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए इसी तरह मंडी परिसर में आए दिन चोरी और ठगी की वारदाते बढ़ रही है जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है मंडी की सुरक्षा को देखते हुए सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए एवं जहां पर कैमरे पहले से ही लगे हुए हैं वह कैमरे भी बंद पड़े हैं उन्हें चालू करवाया जाए मंडी परिसर में नई सड़कों का निर्माण और जो सड़के टूटी है उनको सही करवाई जाए ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके एवं आने जाने वालों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो शौचालय को पुन सही कराया जाना चाहिए यहां गंदगी पड़ी रहती है उनका रख रखाव नियमित रूप से होना चाहिए साथ ही समुचित यातायात व्यवस्था के साथ ही बंद पड़ी रोड लाइट अभी बदलने की जरूरत है बैठक में राजेश सैनी, सुनील गोयल, देवेंद्र जैन, इमरान कुरेशी, मनोज सलूजा, सुरेश जैन, बाबूलाल गुप्ता आदि व्यापारियों ने अपने विचार रखें।