जेल जाने के डर से भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के आगे किया सरेंडर-नैना चौटाला

हांसी में जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला का किया स्वागत

हांसी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी-सीबीआई ने कई मामलों में केस दर्ज कर रखे हैं और हुड्डा को दिन-रात जेल जाने का डर सताता रहता है। इस डर की वजह से ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर सियासी फैसले लेते हुए उनके लिए पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं। यह आरोप हिसार लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नैना सिंह चौटाला ने लगाए। वे बुधवार को हांसी हलके में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।

जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा का बच्चा-बच्चा जानता है कि पूर्व कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते अनेक जमीन घोटाले हुए और इन्हीं घोटालों की जांच के लिए ईडी-सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मामले दर्ज कर रखे हैं और हुड्डा को पूछताछ के लिए ईडी भी बुला चुकी है। इन्हीं मामलों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल में जाने का डर बना हुआ है और वह जेल जाने से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कहे अनुसार हरियाणा में काम कर रहे हैं।

 

नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा से इतने डरे हुए है और उन्हें लगता है कि वे अगर भाजपा सरकार के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह उन्हें भी जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के सामने सरेंडर कर चुके है इसलिए वे अल्पमत में आई प्रदेश सरकार को गिराने के लिए कोशिश नहीं कर रहे है। नैना चौटाला ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से बहुत बार भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा सत्र में भाजपा की कठपुतली बनते हुए देखा है।

बुधवार को नैना चौटाला ने हांसी हलके के गांव घिराय, भाटला, धर्मपुरा, ढाणी सांकरी, ढाणी पुरिया, ढाणी ठाकरिया, ढाणी गुजरान, पुठी मंगलखा आदि गांवों में चुनाव प्रचार कर वोट मांगे। ग्रामीणों द्वारा जेजेपी प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता अपने क्षेत्र की आवाज बुलंद करने के लिए जेजेपी का साथ दें ताकि हिसार की मजबूती के साथ संसद में पैरवी हो।

error: Content is protected !!