हिसार की प्रगति के लिए जेजेपी सदैव प्रयासरत रही, एयरपोर्ट जैसी बड़ी योजना पर हुआ काम – नैना चौटाला
दुष्यंत ने हिसार को दिलाया एविएशन ट्रेनिंग कॉलेज – नैना चौटाला
हिसार। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विशेष प्रयासों से ही आज हिसार में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट निर्माणाधीन है और यह एयरपोर्ट हिसार की प्रगति में चार चांद लगाएगा। जो विरोधी नेता इस एयरपोर्ट को केवल हवाई पट्टी बता रहे है, वही लोग एयरपोर्ट बनने के बाद अटैची लेकर यहां से हवाई सफर करते हुए नजर आएंगे। यह बात हिसार से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने कही। वे शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान उकलाना में ग्रामीणों से रूबरू थी। नैना चौटाला ने गांव सिवानी बोलान, पावड़ा, खैरी, शंकरपुरा, मुगलपुरा, मदनपुरा और उकलाना मंडी सहित करीब एक दर्जन गांवों में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि हिसार की प्रगति के लिए स्थानीय लोग जेजेपी पर ही भरोसा करें और उन्हें जनता की पैरवी के लिए संसद भेजें।
जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला ने कहा कि किसी एयरपोर्ट की शुरुआत हवाई पट्टी बनाने से ही होती है क्योंकि अगर हवाई पट्टी ही नहीं बनेगी तो जहाज कैसे एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार में इंटरनेशनल लेवल की हवाई पट्टी बन चुकी है, बड़े-बड़े गोदाम भी बन रहे है और जहाजों को खड़ा करने के लिए हैंगर की व्यवस्था भी की जा रही है। नैना चौटाला ने कहा कि वह दिन भी दूर नहीं, जब दुष्यंत चौटाला के किए गए प्रयास रंग लाएंगे और हिसार के लोगों को हवाई सफर की सुविधा मिलेगी।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने आगे कहा कि बतौर नागरिक उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला ने साढ़े चार साल में एविएशन सेक्टर को विकसित करने पर खासा फोकस किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में न केवल कई हवाई पट्टियां का विकास हुआ बल्कि आज हिसार में 7500 एकड़ में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट निर्माणाधीन है। नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के प्रय़ास से युवाओं को पायलट ट्रेनिंग देकर नौकरी दिलाने जैसे अनेक काम हुए है, जबकि कांग्रेस द्वारा इस दिशा में काम करना तो दूर की बात, उसकी कल्पना तक नहीं कर सकती। नैना चौटाला ने कहा कि देशभर में सिविल एविएशन कॉलेज बनाने वाला हरियाणा पहला राज्य बनाने की दिशा में भी दुष्यंत चौटाला ने कदम उठाया था, दुष्यंत ने सरकार के बजट में महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे के पास यह कॉलेज को बनाने की घोषणा करवाई थी, इससे विदेशों में एविएशन संबंधित शिक्षा लेने वाले देश के युवाओं को हरियाणा में शिक्षा लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा।