पिछले सांसद ने न आवाज़ उठाई, न ग्रांट लगाई, न शक्ल दिखाई : नैना चौटाला

इस बार क्षेत्र की जनता महिला सांसद को संसद में भेज रचेगी इतिहास –

हिसार। जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी नैना चौटाला ने आज नलवा हलके के गांव पनिहार, गावड़, बासड़ा, सरसाना, भिवानी रोहिला, धीरणवास व रावलवास खुर्द आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान जगह-जगह पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में नैना चौटाला ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में आपने एक बड़ी पार्टी के चक्कर में ऐसे सांसद को चुन कर भेजा, जिसने न तो सदन में क्षेत्र की आवाज उठाई और न ही हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अपनी शक्ल दिखाई और तो और सांसद महोदय अपने क्षेत्र में बतौर सांसद आई ग्रांट को भी नहीं खर्च पाए।

नैना चौटाला ने कहा कि इस बार हिसार की जनता ने इतिहास रचने का मन बना लिया है। पहली बार इस क्षेत्र से मेरे रूप में महिला सांसद देश की सबसे बड़ी पंचायत में यहां का प्रतिनिधित्व करेगी। गांव-शहर के दौरों के दौरान जिस प्रकार लोगों का प्यार व सहयोग मिल रहा है, उससे साबित हो गया है कि इस बार मेरे रूप में एक महिला को सांसद बनाकर इतिहास रचेगी। जजपा उम्मीदवार ने कहा कि आज दुष्यन्त चौटाला के प्रयासों से ही किसानों को मंडी में रात नहीं गुजारनी पड़ती और फसल का दाम 24 घंटों में सीधे उनके खातों में आ जाता है। जजपा के प्रयासों से ही किसानों को 14 फसलों का एमएसपी मिला था। जिस प्रकार दुष्यन्त ने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए अथक प्रयास किए थे, मैं भी उन्हीं का अनुसरण करते हुए हिसार लोकसभा क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा दूंगी।