शहर से शक्ति ब्रांड घी और मसालों के सेंपल लिए, जांच के लिए भेजे लैब

हनुमानगढ़। पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जांच जारी है इसी कड़ी में हनुमानगढ़ जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने सोमवार को हनुमानगढ़ के टाउन से मसाले एवं घी के कुल चार सैंपल लेकर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवाए हैं। हनुमानगढ़ के सीएमएचओ डॉक्टर नवनीत शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन स्थित प्यारेलाल एंड सन्स से किचन एक्सप्रेस ब्रांड के किचन किंग मसाला रामदेव एजेंसी से रामदेव ब्रांड के चाट मसाला एवं शक्ति की ब्रांड का सैंपल लिया गया है।

निरीक्षण दल में शामिल एफएसओ सुरेश कुमार, एफएसओं संदीप कुमार, एफएसओ रफीक मोहम्मद एवं हीरा वल्लभ ने सैंपल लिए हैं। सीएमएचओ ने आमजन से अपील की है कि मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधि पार सामग्री बेचने वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नंबर 946281 9999 पर व्हाट्सएप पर दे सकते हैं ताकि मिलावट को रोका जा सके इस पर शिकायत मिलने पर विभाग की टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेकर इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर खाद्य पदार्थों को बेचे।

error: Content is protected !!