जोधपुर। स्मार्ट बाजार एंड मीरा प्रोडक्शन की ओर से राजस्थान कुटूर एवं मॉम एंड किड्स फैशन शो का आयोजन 25 मई शनिवार को सायं 07:00 बजे “द हेरिटेज बाग” चौपासनी रोड, जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। शो की कोरियोग्राफ़ी महेश मित्रा करेंगे। मॉम एण्ड किड्स फैशन शो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिसमें कुल 30 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे एवं 30 मॉडल्स भी हिस्सा लेंगी। शो में फोटोग्राफी का सहयोग संजय स्टूडियो द्वारा और मेकअप और हेयरस्टाईल गीतांजली सोनी द्वारा किया जायेगा। शॉ के डायरेक्टर भरत दयानी ने बताया कि इस शो में पूरे भारत व जोधपुर शहर के कई प्रतिभाशाली प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। जोधपुर व भारत से आए डिजाइनर अपनी ड्रेसेस का प्रदर्शन करेंगे, जिसमें डिजाइनर दर्शन सोडा, कविता जैन, स्मार्ट बाजार, मेहुल सुथार, सुरभि शर्मा, यूडी शर्मा अपना कलेक्शन प्रस्तुत करेंगे। होटल द हेरिटेज बाग के ऑनर उवेश चौहान एवं आमील चौहान ने बताया कि शो को लेकर लोगो मे काफी उत्साह है। साथ ही इस तरह के शो से बच्चों को एक अलग प्लेटफॉर्म मिलता है।