खाद्य सुरक्षा दल की टीम पहुंची जेल में, पढ़े पूरी खबर

श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सैंपलिंग कर रही है और जगह-जगह छापेमारी कर मिलावट के खिलाफ अभियान चला रही है इसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केंद्रीय जेल एवं सब जेलों से खाद्य पदार्थों के 9 सैंपल भरे हैं। खबर मिली थी कि जेल में कैदी को घटिया स्तर का खाना दिया जा रहा है इसी के चलते 9 सैंपल जेलों से भरे गए हैं। सीएमएचओ डॉक्टर अजय सिंगला के अनुसार केंद्रीय जेल व सब जेल श्री करनपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ में सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार श्रीगंगानगर से खाने पीने की वस्तुओं की सप्लाई की जाती है।

राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंवरपाल सिंह व हंसराज गोदारा ने केंद्रीय कारागार से अरहर दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गेहूं, दलिया पोहा, रिफाइंड सोयाबीन तेल, चाय एवं धनिया के सैंपल लिए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि यदि किसी जगह पर मिलावटी सामान बेचे जाने की आशंका है तो इसकी शिकायत टेलीफोन नंबर 181 पर दर्ज करवाई जा सकती है।

error: Content is protected !!