पिलानी। जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों जिले के प्रभारी सचिव डा समित शर्मा की बैठक में विभाग द्वारा कम सैंपल लेने और मिलावट खोरो पर कार्यवाही ना करने का मुद्दा उठाया गया था जिससे प्रभारी सचिव ने काफी नाराजगी दिखाई थी। उसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया और पिलानी कस्बे की जेपी डाडा ऑयल मिल पर छापा मारा गया और कार्यवाही कर 1750 लीटर खाद्य तेल को जब्त किया गया।
सीएमएचओ राजकुमार डांगी ने बताया कि कुछ दिन पहले चिड़ावा में की कार्यवाही में जिस सरसो तेल के सैंपल लिए गए थे वो जांच में सब स्टैंडर्ड पाए गए थे जिस पर जे ब्रांड लिखा था। उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही कर तेल मिल से एक लीटर, पांच लीटर, 10 व 15 लीटर की पैकिंग कुल 1750 लीटर तेल को जब्त कर सील किया गया है।
सीएमएचओ ने कहा कि जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।