बीकानेर। जयपुर से आई सेंट्रल टीम तथा बीकानेर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मिलकर दो फूड इंडस्ट्री का निरीक्षण किया और नमूने लिए। बीकानेर की मिठाई और नमकीन पूरे देश में मशहूर है और जनता को शुद्ध मिठाई मिले इसके लिए टीम ने दो इंडस्ट्री पर छापेमारी कर सैंपल लिए है सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि मैसेज राम जी फूड्स पर जयपुर से आई सेंट्रल टीम तथा बीकानेर की टीम ने गुलाब जामुन, रसगुल्ला तथा नमकीन के नमूने लिए हैं जांच करने पर खाद्य अनुज्ञा पत्र भी नहीं होना पाया गया।उसके लिए अलग से नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही दूसरी जगह मेसर्स नव हरि फूड्स बीकानेर से रोज बाइट तथा रसगुल्ला के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही में जयपुर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा,देवेंद्र राणावत, अमित शर्मा तथा बीकानेर से भानु प्रताप सिंह तथा सरवन वर्मा शामिल रहे।