महका संसार भी सरकार के इस अभियान के साथ है अगर आपको भी कहीं मिलावट होती दिखाई दे तो हमे बताएं, हम करवाएंगे मिलावटियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही।
खेड़ली। कस्बे के अलवर की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत विभिन्न जगहों पर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। इस दौरान कस्बे में संचालित आरओ प्लांट से पानी के सैंपल लिए हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि टीम ने कार्यवाही करते हुए कस्बे में संचालित आरओ प्लांट से पानी की शुद्धता जांचने के लिए तीन आरओ प्लांट से पानी के सैंपल लिए हैं।
इसके अलावा कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में संचालित हलवाई की दुकान से बर्फी के सैंपल लिए हैं। मुख्य मार्केट में किराने की दुकान से पैकिंग मिर्च पाउडर का सैंपल लिया गया है। खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया एवं मिलावट करने वाले दुकान बंद कर कर भाग छूटे, लेकिन विभाग किसी भी मिलावटी को बख्शने वाला नही है आने वाले दिनों में ऐसी कई कार्यवाही की जाएगी।