जोधपुर खाद्य सुरक्षा दल की बड़ी कार्यवाही, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं सहायक कर्मचारी भैराराम ने की कार्यवाही।
जोधपुर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल इकबाल खान व अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह एवम अन्य आयोजनों में मिलावटी खाद्य सामग्री के बेचे जाने की आशंका के तहत तहत फूड सेफ्टी टीम ने गुरूवार को जिले के शेरगढ़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में कार्यवाही करते की। दैनिक महका संसार को मिली जानकारी के अनुसार तुलसीदास किराना चाबा से खाद्य तेल का नमूना एवम मूलचंद जसराज गांधी से घी का नमूना लिया गया साथ ही तेना गांव में जैन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन से घी परिवार ब्रांड और टुडे चॉइस के नमूने लेकर मिलावट के संदेह पर करीबन 530 लीटर घी जप्त किया गया। अभिहित अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाएं जाएंगे एवम जांच रिपोर्ट अनुसार विधिक कारवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा और भैराराम सहायक कर्मचारी शामिल रहे ।