विदेश में एमडीएच ब्रांड के मसाले के बैन के बाद नागौर फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा दल ने लिए सैंपल

नागौर। जैसा की सभी को पता है कि हांगकांग और सिंगापुर के स्वास्थ्य विभाग ने भारत निर्मित प्रसिद्ध एमडीएच मसालों पर बैन लगा दिया था। उसी के बाद भारत में भी सरकार एक्टिव मोड में आ गई और एमडीएच मसाले का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जो कि नागौर में स्थित है वहां शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सीएमएचओ ने निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने एमडीएच कंपनी के सांभर मसाला, चना मसाला, गरम मसाला व चंकी चाट मसाला के सैंपल लिए हैं। जिनको फूड लब में जांच के लिए भेजा जाएगा। चना मसाला के बैच नंबर को मौके पर ही रिकॉल करवाया गया । यह सैंपल खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल मित्तल, संदीप अग्रवाल, बाबूलाल चौधरी व गणपत राम की मौजूदगी में लिए गए हैं। लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!