निरीक्षण में बंद मिले एचडब्ल्यूसी संबंधित कार्मिकों दिए कारण बताओ नोटिस
जोधपुर ग्रामीण डिप्टी सीएमएचओ ने विजिट कर जानी व्यवस्थाएं
जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तत्पर है।इसी को लेकर विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से फील्ड विजिट कर स्वास्थ्य संस्थानों पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को उप मुख्य एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला ने जोधपुर ग्रामीण के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. सांखला ने धवा खंड के अधीन आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर नारनाडी, लुणावास चारणा,भांडू कला, भांडू खुर्द, व काटरडा की विजिट की जिसमे से काटरडा व लुणावास चारणा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद पाए गए, जिसको लेकर संबंधित सीएचओ और एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कुछ आयुष्मान आरोग्य मंदिर में साफ सफाई की कमी और एक्सपायरी दवाइया मिलने पर संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया।
वही धवा खंड के काटरडा गांव में अनाधिकृत रूप से मेडिकल प्रेक्टिस करने की सूचना पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ सांखला ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए घर में अवैध रूप से मेडिकल प्रेक्टिस वाले क्लिनिक को बंद करवा कर मेडीकल एक्ट तहत आगामी कार्यवाही की जायेगी। डॉ सांखला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से फील्ड विजिट कर औचक निरीक्षण किया जाएगा और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध रूप से मेडिकल प्रेक्टिस करने वालों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।