खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने जोधपुर डी मार्ट पर भी मारा छापा, प्रो वैदिक ब्रांड का 103 लीटर घी किया जब्त

डी मार्ट से नमूने लेकर घी को किया जब्त, यहां सरस का घी डी मार्ट में नही होना पाया गया

जयपुर में डी मार्ट पर नकली सरस घी पाए जाने के बाद, जोधपुर में भी हरकत में आया विभाग

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मिलावटखोरो के खिलाफ धरपकड़ जारी है। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में 2 दिन जयपुर में चली कार्यवाही के बाद ओझा ने सभी सुपर मार्केट पर जांच के आदेश दिए थे। इसी के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में जोधपुर में भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शुक्रवार को पाली रोड स्थित डी मार्ट पर सरस डेयरी जोधपुर के क्वॉलिटी कंट्रोल एवम मार्केटिंग इंचार्ज डॉक्टर विजय सहारन के साथ निरीक्षण किया गया । यहां सरस घी का विक्रय नही होना पाया गया एवं गाय का घी प्रो वैदिक का नमूना खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत लेकर कुल 103 लीटर मिलावटी होने की आशंका पर जब्त किया गया । उक्त नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाएं जाएंगे एवम जांच रिपोर्ट अनुसार विधिक कारवाही की जायेगी। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा शामिल रहे।

error: Content is protected !!