सुभाग और अमृत ब्रांड घी का 883 लीटर घी किया सीज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा, एमएफटीएल टेक्नीशियन नरेश कुमार, होमगार्ड महेंद्र कुमार ने कार्यवाही को दिया अंजाम
बाड़मेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को लेकर गंभीर है और इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत बाड़मेर की कृषि मंडी में खाद्य सुरक्षा टीम की ओर से एक ही दुकान से सुभाग ब्रांड और अमृत ब्रांड का 883 लीटर घी को सीज किया गया है एवं नमूने जोधपुर जांच लैब भेजे गए हैं बाड़मेर के सीएमएचओ डॉक्टर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है इसी के तहत बाड़मेर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा की और से कृषि मंडी की एक दुकान से सुभाग ब्रांड की एवं अमृत ब्रांड के घी को जब्त किया गया है घी में मिलावट के संदेह में 883 लीटर घी को सीज किया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यवाही के दौरान एमएफटीएल टेक्नीशियन नरेश कुमार, होमगार्ड महेंद्र कुमार मौजूद रहे।