फूड सेफ्टी टीम की कार्यवाही में 1350 किलो चुस्की जब्त बिना लाइसेंस के ही चल रही थी फैक्ट्री

अजमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्दोषों के अनुसार प्रदेश भर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत फूड सेफ्टी टीम ने अजमेर में कार्यवाही करते हुए बड़ी नागफनी क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बिना फूड लाइसेंस के बन रही 1350 किलो बर्फ की चुस्की को सीज किया एवं मौके पर रखी मशीनों को भी सीज करते हुए आगामी आदेशों तक फैक्ट्री में किसी भी तरह की निर्माण पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील छोटवानी ने बताया कि कंट्रोल रूम को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें बड़ी नाकफनी क्षेत्र में बिना फूड लाइसेंस के बर्फ की चुस्की तैयार की जा रही है फूड सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए बिना लाइसेंस के तैयार की गई 1350 किलो चुस्की को सीज किया गया है। इसके साथ ही मौके से 5 किलो सेकरिन भी जब्त की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील छोटवानी ने बताया की फैक्ट्री मालिक पूरण कुमावत में बिना फूड लाइसेंस के घर में फैक्ट्री लगा रखी थी। मौके पर चुस्की के 1200 पैकेट, फूड कलर सहित विभिन्न फ्लेवर में मार्केट में सप्लाई करने को तैयार रखे थे जिसे छोटे बच्चे खरीद कर खाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है उपयोग प्रतिबंधित है। मौके पर रखी मशीनों को सीज करते हुए अग्रिम आदेशों तक उसकी निर्माण पर पाबंदी लगाई गई है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य एवं मानक अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!