नई दिल्ली। आपके नाम पर कितने सिम रजिस्टर्ड है यह आप घर बैठे आसानी से पता कर सकते हैं। हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिनमें किसी दूसरे लोगों के नाम से सिम रजिस्टर का उपयोग कर रहे हैं। और बहुत बड़ी धखाधड़ी तथा क्राइम को अंजाम देने वाली हरकतें सामने आती हैं। अब इस प्रकार की घटनाएं नहीं होगी।
सरकार द्वारा इसके लिए बहुत ही बड़ा सिस्टम लॉन्च किया है जिस सिस्टम की मदद से आप यह भी चेक कर पाएंगे कि आप के नाम कितनी सिम रजिस्टर है और कितनी अभी तक एक्टिव है यह प्रक्रिया चेक करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे अपने मोबाइल से चेक कर पाएंगे. सरकार के द्वारा अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन डॉट ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम tafcop है जिसकी मदद से आप आपके नाम से कितने मोबाइल रजिस्टर्ड है यह आसानी से पता कर सकते हैं
आप सभी को बता दें कि दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल रॉबर्ट रवि ने कहा है कि दूसरों के डिटेल्स का इस्तेमाल करके मोबाइल सिम कार्ड लेने और इसका गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिस को मध्य नजर रखते हुए डिपार्टमेंट ने एक ऐसा टू लांच किया है जिस टूल की मदद से ऑनलाइन उन नंबरों से छुटकारा पा सकते हैं। जिन्हें वे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। यह भी कहा है कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों को यह जानने में मदद भी मिलेगी कि उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं और इसी के साथ ही वहीं नंबर को ब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट आसानी से डाल सकते हैं।