मोहसिन चौधरी लगातार तीन दशकों से डा अजय चौटाला के करीबी और विश्वासपात्र है, हमेशा रहे है अजय चौटाला के साथ
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी सर्वसम्मति से हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन बने हैं। चंडीगढ़ में हज कमेटी के नवनियुक्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से जेजेपी नेता मोहसिन चौधरी को चेयरमैन पद के लिए चुना। चेयरमैन बनने के बाद मोहसिन चौधरी का जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया, और बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
हर अच्छे बुरे वक्त में मोहसिन चौधरी रहे है अजय चौटाला के साथ
जब पार्टी का बुरा दौर चल रहा था शिक्षक भर्ती घोटाले में अजय चौटाला के जेल में रहने के दौरान जबरदस्त तरीके से पार्टी के लिए काम किया था और दुष्यंत चौटाला के कदम से कदम मिलाकर साथ दिया, कैसी भी स्थिति रही हो मोहसिन चौधरी ने कभी किसी और के साथ जाना तो दूर हर परिस्थिति में पार्टी और अजय चौटाला के साथ रहे है कभी किसी पद की लालच नही की और ना ही कभी किसी पद की मांग की बस निस्वार्थ भावना से अजय चौटाला के साथ, पार्टी के साथ काम किया है इसी के चलते मोहसिन चौधरी को हज कमेटी का चेयरमैन बनाया है।
मोहसिन चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया
हरियाणा सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहसिन चौधरी ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हज कमेटी के सदस्यों द्वारा उनपर विश्वास व्यक्त करने पर भी धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया गया कि उन्हें जो दायित्व दिया गया हैं वे उसे निष्ठापूर्वक पूरा करेंगे।