दही जांच में सब स्टैंडर्ड पाया गया था, 3 लाख का जुर्माना लगाया

हनुमानगढ़ | अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उम्मेदी लाल मीणा ने सब स्टैंडर्ड दही बेचने पर एक दुकान पर तीन लाख का जुर्माना लगाया है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गत 25 जुलाई 2023 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित अल्पना नमकीन व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया तथा आमजन को विक्रय की जा रही खाद्य सामग्री की जांच की।

ऐसे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद ने फ्रिज में प्लास्टिक की बाल्टी में रखी 25 किलोग्राम दही में मिलावट का शक होने की सम्भावना जताई। उन्होंने बाल्टी में रखी दही को अच्छी तरह मिलाकर उसके सैंपल लिए गए। लैब से 7 अगस्त 2023 को रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें दही का सब स्टैण्डर्ड होना पाया गया। इसके बाद एडीएम कोर्ट में दुकानदार के खिलाफ परिवाद पेश किया था। जुर्माना की राशि एक माह में जमा करवाने के आदेश दिए गए।

error: Content is protected !!