आशा मिल्क डेयरी शिवगंज से दूध और मरुधरा ब्रांड घी के लिए नमूने

शिवगंज। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को लेकर एक्शन मोड पर है और पूरे प्रदेश में मिलावट को लेकर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते सिरोही जिले शिवगंज में आशा मिल्क डेयरी का निरीक्षण किया गया।
सीएमएचओ डा राजेश कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ दूध और घी के नमूने लिए है जिन्हे जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला भिजवाया जायेगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव ने आशा मिल्क डेयरी केसरपुरा, शिवगंज के स्टाफ को साफ सफाई रखने और शुद्ध खाद्य पदार्थों का विक्रय करने और स्टोर रूम में खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने के निर्देश दिए है।
लिए गए नमूने जांच के लिए जांच के लिए भिजवाए गए है और जांच के बाद अगर मिलावट पाई जाती है तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!