खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर की टीम ने की कार्यवाही
जोधपुर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। दैनिक महका संसार इस अभियान के तहत जोधपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर की टीम ने बासनी स्थित आरडीके फूड प्रोडक्ट पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थान पर मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर का बड़ा स्टॉक मिला प्रथम दृष्टया जांच करने पर मिलावट होने की आशंका हुई। इसी के चलते आरडीके फूड प्रोडक्ट से 1900 किलो मिर्च पाउडर, 470 किलो हल्दी पाउडर और 520 किलो धनिया पाउडर को जब्त किया गया है उक्त मसालों को जब्त करके सैंपल लिए गए हैं। लिए गए सैंपल खाद्य प्रयोगशाला जाएंगे अनुसार कार्यवाही की जाएगी। दैनिक महका संसार