काली मिर्च, चटनी और सौंफ के 4 नमूने लिए जांच में चारो फैल

फर्रुखाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ से भेजी गई फूड सेफ्टी वैन से जाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। वैन की प्रयोगशाला में जांच करने पर मिलावट होने से काली मिर्च, सौंफ व चटनी के चार नमूने फेल हो गए।

फूड सेफ्टी वैन से आए गुलाब सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्र ने याकूतगंज व दरियागंज स्थित दुकानों से खाद्य पदार्थों के 25 नमूने लिए। इन नमूनों को वैन की प्रयोगशाला में जांच की गई। रंग की मिलावट होने से मंगूलाल की दुकान से सौंफ, मुलायम सिंह दुकान से चटनी के दो नमूने और रतन सिंह की दुकान से काली मिर्च में मिलावट होने से चारो नमूने फेल हो गए। इस पर दुकानदारों को चेतावनी देकर इन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी गई।

error: Content is protected !!