मिलावट करने वाले हो जाए सावधान, क्योंकि चिकित्सा मंत्री है अब खींवसर, मिलावट रोकने में प्रदेश न.1

मंत्री खींवसर ने कहा मिलावटखोरों को छोड़ेंगे नहीं, अब तक 2 हजार मामलों में चालान पेश, 1100 प्रकरण लंबित

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री मिलावट को लेकर सख्त है और प्रदेश में 15 फरवरी से अब तक लगातार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर नें मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार एक्टिव है और विभाग को सतर्क किया गया है कि जनता को शुद्ध आहार मिले इसके लिए लगातार काम करने की जरूरत है।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी जानकारी

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को लेकर चल रहे अभियान की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में प्रश्न कल के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में मिलावट खोरी के खिलाफ 2000 मामलों में कोर्ट में चालान पेश हो चुके हैं इसमें से 1100 प्रकरण न्यायालय में लंबित है इसके साथ ही 4 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। इसके तहत 6000 से अधिक एनफोर्समेंट सैंपल लिए गए हैं तथा 38651 किलो अशुद्ध खाद्य पदार्थ को नष्ट भी किया गया है। इस अभियान के तहत राजस्थान को एनफोर्समेंट सैंपलिंग लेने में देश में पहला स्थान मिला है। खींवसर ने बताया कि प्रदेश में मिलावट खोरी के खिलाफ 15 फरवरी से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा इसमें किसी भी प्रकार की ढीलाई बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रदेश में खुलेगी 7 नई जांच लैब 

खींवसर ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि मिलावट खोरी को रोकने के लिए वर्तमान लेब और साधन नाकाफी है इसके लिए शीघ्र ही बारां,बाड़मेर, धौलपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर, नागौर तथा सीकर में 7 नई प्रयोगशाला शुरू की जाएगी एवं मिलावट खोरी साबित होने पर एक से 10 लाख रुपए का जुर्माना और 6 महीने की जेल का प्रावधान है गंभीर मिलावट पर आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है। महका संसार भी सरकार के इस अभियान के साथ है और लगातार आप तक खाद्य सुरक्षा से संबंधित हर खबर सबसे पहले आप तक पहुंचा रहा है। इसलिए प्रदेश मैं मिलावट खोरी करने वाले सावधान हो जाए, क्योंकि चिकित्सा मंत्री है अब खींवसर।

error: Content is protected !!