मरियम मसाले पर हमारी खबर एकदम सही, किसी भ्रम में ना पड़े स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हानिकारक

इम्तियाज अहमद/9799921111

हमारी खबर जनहित के लिए है, ताकि जनता को जहर खाने से बचाया जा सके, महका संसार अगर गलत खबर प्रकाशित करता है तो हमारे ऊपर करे कानूनी कार्यवाही

जोधपुर। महका संसार ने दिनांक 26 जून को मरियम मसाले के विभागीय जांच की रिपोर्ट में हानिकारक अनसेफ पाए जाने के बाद खबर प्रकाशित की थी। सोशल मीडिया के कई ग्रुप्स में हमारे समाचार पत्र की खबर को गलत ठहराया जा रहा था लेकिन हम आपको ये साफ करते है कि हमारी खबर पूरे तरीके से सही और तथ्यों को लेकर प्रकाशित की गई है विभाग की जांच में मरियम चिकन दाना मसाले में ज्यादा मात्रा में कलर मिलाया गया है जो कि आपके शरीर के लिए नुकसानदायक है साथ ही ऐसे कई तत्व है जो शरीर को नुकसान पहुंचाते है हमने आपके और आपके बच्चों और परिवार वालों की सेहत को देखते हुए खबर प्रकाशित की है हमारा उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना या द्वेष भावना से काम करना नहीं है। हम आम जनता के लिए जितना योगदान कर सकते है वही कर रहे है। महका संसार लगातार खाद्य सुरक्षा को लेकर खबरें प्रकाशित करता रहता है हमारा काम आपको जागरुक करना है किसी को डराना या झूठी खबर फैलाना बिल्कुल नहीं है।

महका संसार पर विश्वास किया है जनता ने

मरियम मसाले को लेकर महका संसार की खबर एकदम सच्ची और विभागीय जांच के आधार पर है जिसको झुठलाया नहीं जा सकता खबर के बाद कुछ समाजकंटको ने महका संसार की खबर को झूठ बताया और मरियम मसाले के सचिव के नाम से ये सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया गया कि हमारी खबर झूठी है और हमारे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन हम ये साफ करना चाहते है कि बिना किसी सबूत के खबर को प्रकाशित नहीं किया जा सकता है और हम अगर कोई खबर गलत प्रकाशित करते है तो न्यायालय सभी के लिए है। जनता ने हमारी खबर की खूब सराहना की है और विश्वास जताया है। इसलिए किसी भ्रम या बहकावे में नहीं आए ऐसे हानिकारक मसालों का बहिष्कार करे।

मरियम मसाले में मिलाया जा रहा है कलर

मरियम मसाले की सरकारी जांच में ये पुष्टि हुई है कि मसाले में कलर मिलाया गया है जबकि नियमानुसार किसी भी मसाले में कलर को नहीं मिलाया जा सकता है क्योंकि की मसाले अगर सही होंगे तो खाने में स्वत ही कलर आ जाएगा। कुदरत ने मसालों में पहले ही कलर डाल दिया है अगर मसाला शुद्ध होगा तो उसमें किसी भी तरह का कलर की जरूरत नहीं होगी और अगर मसाले में कलर मिलाकर बेचा जा रहा है तो इसका मतलब मसाला शुद्ध नहीं है कृत्रिम रंग मिलाकर उसको मसाले जैसा बनाया जा रहा है जिससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके और आपके स्वास्थ्य की इन लोगों को कोई परवाह नहीं है।

बाजार में भी है ऐसे कई अन्य मसाले, विभाग उनकी भी करे जांच

बाजार में मरियम मसाले के अलावा कई अन्य ब्रांड है जो नॉन वेज के मसाले बेच रहें है जिनकी कीमत भी 10 से 15 रुपए है तो जाहिर सी बात है ऐसे मसालों में क्या डाला गया होगा जो इतने सस्ते बेचे जा रहे है। विभाग को और भी ऐसे अन्य मसालों की जांच करनी चाहिए जो बाजार में बिक रहे है और जनता उनको खरीद रही है उनकी भी जांच होनी चाहिए ताकि आम जनता के साथ खिलवाड़ करने वालों को बेनकाब किया जा सके।

error: Content is protected !!