मिलावट के संदेह पर 3580 लीटर घी एवं 375 लीटर वनस्पति जब्त

घी हरियाणा प्लस, दावत, शोभा, जय श्री कृष्णा, सागर प्लस सहित दीप गोपाल वनस्पति किया जब्त

जोधपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मिलावटखोरो के खिलाफ धरपकड़ जारी है। इसी के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल एच गुईटे के निर्देशन में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन फूड सेफ्टी टीम एवं पुलिस थाना माता का थान के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा,विजय कँवर,रेवत सिंह,प्रवीण चौधरी द्वारा फर्म रौनक इंडस्ट्रीज संत लिखमीदास नगर 80 फ़ीट रोड मगरा पूंजला पर कार्यवाही करते हुए घी हरियाणा प्लस, दावत, शोभा, जय श्री कृष्णा, सागर प्लस, बिना लेबल घी के टिन एवं दीप गोपाल वनस्पति के नमूने खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत लेकर कुल 3580 लीटर घी एवं 375 लीटर वनस्पति मिलावटी होने की आशंका पर जब्त किया गया। उक्त नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाएं जाएंगे एवम जांच रिपोर्ट अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!