जगदीशपुर। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बन कारोबारियों से वसूली कर रहा सुल्तानपुर जिले का जालसाज दबोचा गया है। व्यापारियों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। विभागीय जिम्मेदारों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।
खुद को फूड इंस्पेक्टर संजय यादव बता कर भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के रानीगंज में एक व्यक्ति बृहस्पतिवार की सुबह कई मिष्ठान दुकानों पर गया। वहां से सैंपल भरने के नाम पर वसूली करने लगा। उसने हिमांशु, नंदूलाल की दुकान से एक-एक हजार व आलोक की दुकान से दो हजार और रामदीन की दुकान से 500 रुपये सैंपल न भरने के नाम पर वसूल लिए। खुद को उसने बताया कि वह लखनऊ की टीम का सदस्य है। उसकी हरकतों व बातों से लोगों को कुछ संदेह हुआ तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्थानीय अध्यक्ष गोकुल कौशल को बुलाया।
उन्होंने सवाल-जवाब किए तो वह उलझ गया। उसके पास से मिली आईडी पर उसका नाम संजय यादव की जगह दुर्गेश पांडेय निवासी पूरे मलैया पांडेय कांपा सुल्तानपुर लिखा पाया गया। व्यापारी नेता उसे पकड़ कर थाने ले गए। दैनिक महका संसार इसके साथ ही विभागीय जिम्मेदारों को सूचना दी। सूचना मिलने पर फूड इंस्पेक्टर रामकिशुन चौहान व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय राजेश द्विवेदी को बुलाया गया। इन लोगों ने भी जांच पड़ताल की।
पता चला कि आरोपी फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली कर रहा है। राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। थाना प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।