खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जय ओबेरॉय स्वीट पर मारा छापा, भारी अनियमिताएं मिली

जयपुर। प्रदेश में चल रहे हैं शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा लगातार सक्रिय है और लीक से हटकर कार्य कर रहे हैं जहां आज तक सिर्फ घी, तेल, मसाले पर कार्यवाही होती थी। लेकिन अब खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के आने के बाद छोटी सी छोटी जगह पर दबिश दी जा रही है और बड़े से बड़े लोगों को भी बक्शा नहीं जा रहा है। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा दल की टीम जब दुर्गापुरा टोंक रोड स्थित ओबेरॉय स्वीट्स पर पहुंची तो वहां कई तरह की बड़ी अनियमितता मिली। निरीक्षण में गंभीर प्रकार की कमियां मिली मौके पर फूड लाइसेंस नहीं मिला एवं बनी हुई खाद्य सामग्रियों पर चूहे दौड़ते हुए दिखाई दिए एवं जगह-जगह चूहे का मल मूत्र खाद्य सामग्री के ऊपर पाया गया खाद्य सामग्री बनाने के तेल में चीटियां मिली एवं जी सांचे में घेवर बनाए जा रहे थे उनमें भारी गंदगी मिली। खाद्य विभाग की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है एवं जांच अभी जारी है।

error: Content is protected !!