जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में आम जनता को शुद्ध आहार मिले इसके लिए लगातार सैंपलिंग की जा रही है और पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में सीएमएचओ जयपुर प्रथम की टीम ने रामनिवास गार्डन स्थित मसाला चौक में मौजूद कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनेक दुकानों पर भारी गंदगी पाई गई और सेनिटेशन का अभाव भी था, काम करने वालो के मेडिकल सर्टिफिकेट भी नही पाए गए और कुछ दुकानदारों के पास फूड लाइसेंस भी नहीं थे। उन सभी दुकानदारों खाद्य सुरक्षा कानून के तहत नोटिस जारी किए गए है और इसी के अनुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मसाला चौक खाने पीने के मामले में एक बड़ा मार्केट है और युवाओं की पहली पसंद है यहां अधिकतर युवा आते है उनके स्वास्थ्य को देखते हुए इस तरह का निरीक्षण किया गया है ताकि उनको सही खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।