जोधपुर- चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर शनिवार को अचानक पहुंचे उम्मेद हॉस्पिटल और आकाश्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे महाराज उम्मेद सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद वार्डो में मरीजों से मिले तो वही मरीजों हॉस्पिटल को लेकर हालात जाने की आपको हॉस्पिटल में किसी तरह को कोई परेशानी तो नहीं। सरकार की और से मिल रही योजनाओं की जानकारी भी जुटाई तो वही डॉक्टर समय समय पर चेक करते है या नहीं उसको लेकर भी जानकारी ली।
खींवसर ने लेबर रूम के बाहर फोटो भी लिया।
लेबर रूम के पास पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने कहा की मेरा जन्म भी यही हुआ आज से साठ दशक पहले इसी हॉस्पिटल में उसी की याद ताजा हो गई।
मरीजों से मिले वार्ड में भी गए
चिकित्सा मंत्री खींवसर वार्ड में पहुंचे मरीजों से मिले और परिजनों से बात की कहा की आपको कोई समस्या तो सरकारी सुविधाएं मिल रही। डॉक्टर आपको सही रिस्पॉन्स दे रहे है।
बिना लवाजमा और सुरक्षा के अस्पताल पहुंचे मंत्री
चिकित्सा मंत्री सरल सहज तरीके अचानक बिना किसी लवाजमे के उम्मेद हॉस्पिटल पहुंचे। अक्सर देखा जाता है मंत्री हमेशा लवाजमे और राजनीति परिपेक्षय से परिपूर्ण होकर पहुंचते लेकिन मंत्री जी पिछली बार भी एकदम निरीक्षण करने पहुंचे आज भी अचानक हॉस्पिटल पहुंचे बिना किसी के सूचना दिए और हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं जानी।