खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में पूरे प्रदेश में चल रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही
अलवर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत अलवर में मीनाक्षी ट्रेडिंग कंपनी की प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए परम का निरीक्षण किया गया।
जिसमें 4 ब्रांड का लगभग 2000 लीटर तेल एवं वनस्पति जो कि एक्सपायर हो चुका था पूरे तेल को सीज किया गया है जिसे नियमानुसार निस्तारित किया जावेगा एवं 3 खाद्य तेलों के नमूने भी लिए गए है लिए गए नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उक्त कार्यवाही में केंद्रीय दल से देवेंद्र सिंह राणावत,अमित शर्मा एवं जिला टीम से केशव कुमार गोयल ,जय सिंह ,अशोक कुमार आदि सम्मिलित रहे।
मिलावट की यह घटना अत्यंत गंभीर है कि व्यापारी एक्सपायरी तेल को भी नष्ट करने की बजाय स्टोर करके बाजार में खपाने की मंशा से रखे हुए था। परंतु राज्य के खाद्य सुरक्षा विभाग की सजकता के चलते इसे बाजार में जाने से रोक दिया गया और सीज कर दिया गया अन्यथा यह जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता था।