सड़े गले फ्रूट से बनाया जा रहा था जूस, खाद्य विभाग ने दी दबिश

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के तहत चलाया जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार, के तहत आज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के बाहर राजस्थान मेडिकल एजुकेशन विभाग, और एसएमएस अस्पताल के सुपरीटेंडेंट और खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ नगर निगम ग्रेटर जयपुर के विजिलेंस टीम के द्वारा संयुक्त निर्देशन में कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त और राज मेडिकल एजुकेशन के कमिश्नर इकबाल खान के द्वारा प्रदत्त निर्देशो के तहत, अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा के नेतृत्व में एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर लगे फूड वेंडर्स के फूड लाइसेंस आदि चेक किए गए जिसमें गंभीर अनियमितताएं मिली।
सड़े हुए केले , मौसमी दूसरे फल खराब तेल आदि पाए गए।
जोया फ्रूट एवं जूस सेंटर के द्वारा सड़े हुए फलों का रस बनाया जा रहा था साथ ही फलों के रस में कृत्रिम रंग मिलाकर लाल रंग का उपयोग किया जा रहा था। ऐसे ही अन्य वेंडर्स के द्वारा किया जा रहा था, साथ ही वेंडर्स को जिस काम के लिए लाइसेंस मिले हैं उनके विपरीत जाकर सिगरेट गुटका तंबाकू आदि बेचा जा रहा था इन सभी पर कार्यवाही की गई।
अतिक्रमणकारियो के अतिक्रमण कर फुटपाथ पर जमा सामान को निगम के द्वारा जब्त किए गए।


नगर निगम ग्रेटर के द्वारा चालान भी किए गए। तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन पर नोटिस और चालान की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है सड़क पर पड़े बहुत सारे अतिक्रमण वाले सामान को नगर निगम दास के द्वारा जप्त कर लिया गया।
और भविष्य में अतिक्रमण नही करने के लिए पाबंद किया गया।


रेजिडेंट डॉक्टर और नर्स के द्वारा यह अंदेशा व्यक्त किया गया था कि बाहर ऐसी जगह पर अनेक क्रिमिनल्स भी इस प्रकार फुटपाथ पर जगह कब्जा करके कार्य कर रहे हैं। उनके अनुशंसा पर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की रिक्वेस्ट पर यह कार्य किया गया।

error: Content is protected !!