जयपुर हाई कोर्ट की कैंटीन में पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम, जबरदस्त गंदगी के बीच परोसी जा रही थी खाद्य सामग्री

खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा से लोग उम्मीद लगाते है और जांच के लिए शिकायत करते है, पहले जनता को विभाग से कार्यवाही की उम्मीद नही थी। लेकिन पंकज ओझा के निर्देशन में चल रहे सफल अभियान के तहत पूरे राजस्थान में जनता आगे आकर शिकायत करने लगी है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा शिकायत की गई थी।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर स्थित परिसर में कैंटिनो और दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच की तो पाया कि सड़े गले आलू प्याज एक्सपायरी डेट के मसाले, जंग लगे हुए मसालादानी, बेसन में पड़ी हुई इल्लियां, दीवारों पर जबरदस्त गंदगी खराब तेल गंदे बर्तन गंदा तेल, गोल कैंटीन नमक कैंटीन में गंदी दीवारों पर राष्ट्रध्वज लगाकर उसे भी धुएं में काला किया जा रहा था और राष्ट्रध्वज का अपमान किया जा रहा था। 10 से 12 घरेलू गैस के सिलेंडर जयपुर कलेक्टर को सूचना देकर जब्त करवाए गए। जितनी भी कैंटीन और चाय पानी कचोरी की दुकान थी किसी के पास भी फूड लाइसेंस नहीं पाया गया। खाने में मिलाने के लिए हानिकारक रंग पाए गए। एक दुकानदार के यहां तो कोरोना काल की खराब नमकीन भी पाई गई। सभी के सैंपल्स लिए गए है उनका ऑपरेशन बंद किया जा रहा है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ अधिवक्ता ने भी अपनी आंखों से यह नजारा देखा और देख कर हैरत से आश्चर्यचकित रह गए कि अब तक उन्हें क्या खिलाया जा रहा था करवाई अभी जारी है।

राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा द्वारा सभी केंटीन की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को पत्र लिखा गया था इसी के तहत चिकित्सा विभाग ने पूरे हाईकोर्ट परिसर में सघन अभियान चलाया गया।

error: Content is protected !!