खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने राधा गोविंद जूस सेंटर का निरीक्षण किया, ओझा हर उस जगह पर जा रहे है जो आपके स्वास्थ्य के साथ जुड़ा है।
जयपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जयपुर के मानसरोवर स्थित राधा गोविंद जूस सेंटर पर खाद्य सुरक्षा दल ने कार्यवाही थी और निरीक्षण करने पर कई अनियमितताएं पाई गई है जिसमें फलों के रस में मीडियम फैट, फ्रोजेन डेजर्ट मिलाया जा रहा था जिनमें पाम आयल, पाम कर्नल ऑयल, सीसम ऑयल मिलाया जा रहा था। मिल्क आइस क्रीम का कहीं कोई नाम भी मौजूद नहीं था यही शेक में मिलाकर ग्राहक को बेचा जा रहा था।
फलो क्रॉस में कलर मिलाया जा रहा था जिसको उपयोग में लेने की अनुमति नहीं है एवं कई तरह के कलर के डिब्बे मिले जिनको खाने से कैंसर भी हो सकता है।
जिन फलों का जूस बनाकर आपको पिलाया जा रहा था वह भी बड़ी मात्रा में सड़े हुए मिले एवं फ्रूट को डीप फ्रीजर में कई दिनों पहले काट कर रखा जा रहा था और प्लास्टिक की थैलियां में बंद था। गोदाम में जबरदस्त बदबू आ रही थी, टूटी हुई जंग लगी अलमारी मिली जिसमें कई खाद्य पदार्थ रखे जा रहे थे, घटिया क्वालिटी के डेजर्ट का उपयोग किया जा रहा था, दुकान में भयंकर मक्खियां कीड़े मकोड़े घूमते दिखाई दिए एवं खाद्य सामग्री को ढककर नहीं रखा गया था खाद्य सुरक्षा दल की टीम लगातार अभी भी कार्यवाही कर रही है।