प्रतापगढ़। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट परिवार के तहत प्रतापगढ़ में भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम जगह-जगह खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले के छात्रावासों का निरीक्षण कर वहां छात्रों को दिए जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त और कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया के निर्देश पर जिले के छात्रावास में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। टीम ने एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका छात्रावास टिमरवा और राणा पूजा राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास थडा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने छात्रों को दिए जाने वाले सूजी, हल्दी, दलिया, लाल मिर्च, सोयाबीन तेल और सब्जी के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला भिजवाए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पामेचा ने बताया कि जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ पर अंकुश लगाने को लेकर विभाग की ओर से लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला भिजवाए जा रहे हैं। अवधि पार सामग्री भी नष्ट करवाई गई हैं।