मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में बांटा जाएगा लंगर, 4 हजार किलो की देग में बनेंगे मीठे चावल

अजमेर/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को अजमेर दरगाह में विश्व की सबसे बड़ी देग (कड़ाहा) में 4 हजार किलो मीठे चावल पकाए जाएंगे। तैयार चावल का प्रसाद लोगों में बांटा जाएगा। अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद अफसान चिश्ती ने बताया- पीएम के जन्मदिन पर इंडियन माइनॉरिटीज और चिश्ती फाउंडेशन ने लंगर करने का निर्णय किया है। इसके लिए 15 वॉलंटियर्स लगाए जाएंगे। जन्मदिन से एक दिन पहले कच्ची सामग्री एकत्र की जाएगी। चिश्ती ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा, जब किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दरगाह में लंगर का आयोजन होगा।

दरगाह में दो बड़ी देग चिश्ती ने बताया- दरगाह में छोटी और बड़ी दो देग है। बड़ी देग (विश्व की सबसे बड़ी) में 4800 किलो और छोटी देग में 2400 किलो मीठे चावल के रूप में पकाए जाते हैं। इसके बाद प्रसाद बांटा जाता है। इसमें केवल शाकाहारी भोजन ही पकाया जाता है।

मन्नत पूरी होने पर जायरीन देग पकाते हैं। इसके लिए बुकिंग की जाती है। अंजुमन कमेटी की ओर से देग का हर महीने ठेका दिया जाता है। इससे आने वाले पैसे वेलफेयर में खर्च किए जाते हैं।

हर साल पीएम भेजते हैं उर्स में चादर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साल 2014 से ही उर्स के मौके पर हर साल चादर भेजी जाती रही है। वह दिल्ली में ही दरगाह कमेटी के पदाधिकारी को यह चादर सौंपते हैं। कमेटी पदाधिकारी और भाजपा नेता इस चादर को दरगाह में पेश करते रहे हैं।

 

error: Content is protected !!