पन्ना। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक ब्लड बैंक टेक्नीशियन ने मुस्लिम युवक के खून देने पर सवाल उठा दिया है। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में लैब टेक्नीशियन हिंदू महिला को खून देने आए मुस्लिम युवक पर सवाल उठाता नजर आ रहा हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी मोहन यादव सरकार को घेरा है। वायरल वीडियो जून महीने का बताया जा रहा है।
दरअसल, पन्ना जिले के नरदहा गांव निवासी सुरेश सोनकर फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता है। सुरेश की उम्र करीब 58 साल है। सुरेश की मां रमाबाई सरकारी अस्पताल में एडमिट थी। तभी डॉक्टर ने सुरेश से मां रमाबाई को ब्लड चढ़ाने की बात कही। सुरेश का दोस्त राजा खान उसके कहने पर खून देने के लिए तैयार हो गया।
सुरेश अपने दोस्त राजा खान को लेकर अस्पताल भी पहुंच गया। डॉक्टर ने उसे अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा। ब्लड बैंक पहुंचकर सुरेश ने वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन से कहा कि इनका ब्लड ले लीजिए और मेरी मां को चढ़ा दीजिए। लैब टेक्नीशियन रविकांत शर्मा ने ब्लड देने वाले नाम सुनते ही कहा कि यह तो मुस्लिम है, जबकि तुम्हारी मां हिंदू है। उन्हें यह ब्लड कैसे दे सकता है।
इस पूरे मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता ने कहा कि मामला इसी साल 22 जून का है। लैब टेक्नीशियन की तरफ से हिंदू और मुस्लिम को लेकर कुछ बातें कहने का मामला सामने आया था। हमने टेक्नीशियन को नोटिस देखा जवाब मांगा था। टेक्नीशियन ने अपना जवाब भी लिखकर दिया था।
टेक्नीशियन के अनुसार, उसने पूछा था की डोनर कौन है। इस पर मरीज के तीमारदार ने बताया था कि डोनर उसका भाई है, लेकिन वह मुस्लिम था। बाद में जब पता चला कि डोनर तीमारदार सुरेश सोनकर का मित्र है। तो उसका खून हमने ले लिया था।हालांकि सिविल सर्जन से जब पूछा गया कि लैब टेक्नीशियन के इस बर्ताव के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं तो उन्होंने कहा कि केवल नोटिस दिया था और अग्रिम कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी थी। पूरा मामला CMHO के पास लंबित है।