प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस खोलकर बना रहे थे नकली घी, खाद्य सुरक्षा दल ने दबोचा

ना फूड लाइसेंस, ना ही मशीनें और ना ही घी बनाने की अनुमति थी, राज किंग ब्रांड के 400 लीटर घी को किया सीज

श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग ने रीको में कार्रवाई के दौरान एक फूड लाइसेंसी घी के कारोबारी के यहां जांच की तो वहां कुछ नहीं मिला। फर्म पर एक लाइसेंस की आड़ में दूसरी जगह अवैध कारोबार का संदेह जताया गया था। इसी संदेह में निगरानी करने पर संदिग्ध वैन मिली। इसका कनेक्शन प्रोपर्टी एडवाइजर से होने की सूचना थी, जो वैन व दुकान से घी मिलने पर सटीक निकली।

इस सप्ताह मिलावटी घी होने के संदेह में तीसरी कार्रवाई की गई है। इसमें पहले 1200 लीटर घी बरामद हुआ है। रीको स्थित एक फैक्ट्री प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में घी की मैन्यूफैक्चरिंग का खुलासा हुआ। इसके संचालक फरार हो गए। यहां करीब 400 लीटर संदेहास्पद घी मिला है। अभी तक फैक्ट्री संचालक किराएदार स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं आए। रीको में ही एक फैक्ट्री महादेव इंडस्ट्रीज से 400 लीटर घी मिलावटी होने के संदेह में सीज किया है। इस फैक्ट्री से मई में 2750 लीटर वनस्पति तेल मिला था, जो सब स्टैंडर्ड पाया गया था। अब रीको में ही प्रोपर्टी डीलर की दुकान में पड़े 400 लीटर घी को सीज करने की कार्रवाई की गई। लापरवाही ये है कि इन तीनों ही कार्रवाई में किसी में एफआईआर नहीं की गई है। रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में एक दिन पहले रविवार शाम को मिली संदिग्ध वैन और रीको में सीज की गई श्री श्याम प्रोपर्टी एडवाइजर की दुकान में घी था।

स्वास्थ्य विभाग को सोमवार को किए निरीक्षण में दोनों जगह 400 लीटर से ज्यादा घी मिला है। देर रात तक इसे सीज करने की कार्रवाई चल रही थी। रीको के समीप सेंट्रल सिटी मार्केट स्थित श्री श्याम प्रोपर्टी एडवाइजर पर बिना लाइसेंस घी पैक करने का काम हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने वैन मालिक और प्रोपर्टी एडवाइजर के संचालक के आने पर सोमवार शाम को कार्रवाई पूरी की। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के अनुसार घी के मिलावटी होने का संदेह है। इसे सीज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिस संदिग्ध वैन (आरजे 13 सीडी 0931) को सदर पुलिस के सुपुर्द किया था। उसकी मालिक रायसिंहनगर निवासी सुशीला देवी है। इसमें लदे घी को प्रोपर्टी डीलर की दुकान पर ले जाना था। विभाग ने सोमवार शाम को थाने से वैन रिलीज करवाई।

मालिकों ने इसे श्री श्याम प्रोपर्टी एडवाइजर पर अनलोड किया। वैन में करीब 200 लीटर घी निकला। प्रोपर्टी एडवाइजर के दुकान में भी राज किंग ब्रांड का करीब 200 लीटर घी पड़ा मिला, इसे यहीं आधा व एक किलो के डिब्बों में भरकर सप्लाई किया जाता था। प्रोपर्टी एडवाइजर की जिस दुकान में घी मिला है, वहां के एड्रेस का फूड लाइसेंस नहीं है। दुकान राजकुमार बंसल की बताई जा रही है।

सीएमएचओ डॉ. सिंगला के अनुसार दुकान में ही घी की मैन्यूफैक्चरिंग हो रही थी। रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में यहां वैन खड़ी मिली, उसी के पास घी के मालिकों का निवास है। सोमवार देर रात तक एफएसओ कंवरपाल सिंह और हंसराज गोदारा की ओर से पुलिस की मौजूदगी में घी की सैंपलिंग, डिब्बों की गिनती और सैंपलिंग की कार्रवाई चल रही थी। मौके पर दुकान के संचालक भी पहुंच गए थे।

error: Content is protected !!