जोधपुर
दिल्ली से लोटे गौ भक्त दिनेश सुथार ने जोधपुर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हम लोग आज से 25 दिन पहले गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने हेतु फलोदी से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा की थी जगह-जगह हमारा हौसला अफजाई करने के लिए गौ भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया था जब हम दिल्ली पहुंच तब वहां एमसीडी के चुनाव की वजह से धारा 144 लगी हुई थी आचार संहिता को मध्य नजर रखते हुए गौ रक्षक दल ने रामलीला मैदान में प्रदर्शन नहीं कर पाये और प्रधानमंत्री जी गुजरात चुनाव में व्यस्त होने की वजह से उनको ज्ञापन भी नहीं दे पाए इसलिए हमने अपनी यात्रा प्रधानमंत्री कार्यालय पर स्थगित करके जो ज्ञापन लिखा गया था वो हमने प्रधानमंत्री जी के कार्यालय तक पहुंचा तो दिया है मगर हम सब चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी खुद अपने हाथों से हमारा ज्ञापन स्वीकार करें और गाय माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाए जिससे गायों की इस प्रकार की दुर्दशा ना हो जो अभी वर्तमान में हो रही है!
प्रधानमंत्री जी से समय लेकर हम फिर से दिल्ली जाएंगे और हमारी मांग बरकरार रखेंगे! पदयात्रा में दिनेश सुथार फलोदी, भीख सिंह राजपूत और रुगाराम सेन भी शामिल थे!