मुस्लिम टी-20 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कुरैशी युवा फोर्स व क्लासिक फर्नीचर ने जीता क्वार्टर फाइनल मैच

जोधपुर। नेहा क्रिकेट एकडेमी व नेहा स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित मुस्लिम टी 20 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गये। आयोजन सचिव आमीन खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड उचियारड़ा में खेली जा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आदम सिसोदिया, समाजसेवी हाकिम खान मारवाड़, युवा नेता ऐजाज़ राज, आमिर सोहिल ने मैन ऑफ द मैच प्लेयर को सम्मानित किया।
संयोजक वसीम अहमद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में कुरैशी युवा फोर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149  रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें सलीम ने 24 रन,  आसिफ़ खान ने 18 रन बनाए एवं अजहर अली ने 3, शाहरूख खान ने 3 विकेट हासिल किये। इसके जवाब में केकेआर 17 ओवर में 104 रन बनकर ऑल आउट हो गई की, जिसमें अशरफ़ ने 36 व शाहरूख खान ने 22 रन बनाये और अमान कुरैशी ने 3 विकेट व तालिब व सलीम ने दो-दो विकेट हासिल किये। अमान कुरैशी को मैन ऑफ द मैच चुने गया।
क्वार्टर फाइनल के दूसरे मैच में क्लासिक फर्नीचर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 ओवर में 179 रन बनाये, जिसमें सरफराज ने 46 रन व वाजिद ने 27 रन बनाये एवं इरफान ने 2 विकेट हासिल किये। इसके जवाब में फेमस फर्नीचर 17 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें मोहब्बत ने 39 व सोहिल ने 18 रन बनाये और गुफऱान व असलम ने दो-दो विकेट हासिल किये।   मोहम्मद वाजिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया
आयोजन सचिव आमीन खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंतिम लीग मैच में छीपा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें अमान ने 49 रन व जावेद भाटी ने 30 रन बनाए एवं इमरान खान ने 3 विकेट व वाजिद हुसैन ने 2 विकेट हासिल किये। इसके जवाब में केके नेशनल मेडिकल टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 बनाकर जीत हासिल की, जिसमें शोएब टाक ने 54 रन, शाहरूख ने 34 रन व आरिफ ने 30 रन बनाये और महबूब अली ने 2 विकेट व सुलेमान-जावेद ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच में शोएब टाक मैन ऑफ द मैच प्लेयर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *