जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते, वन विभाग की टीम, राजस्व तहसीलदार मय टीम, एसीपी मण्डोर, एस.एच.ओ. मण्डोर एवं मण्डोर पुलिस थाना जाब्ता द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वनभूमि मगजी की घाटी, मण्डोर में किए गए अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध व अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमणों, सड़क मार्ग के अतिक्रमणों, पार्किंग के इतर निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है।
माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के आदेशों की पालना में एवं उपायुक्त जोन 6 श्रवण कुमार के निर्देशानुसार प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत, प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमरसिंह रतनू, भू-अभिलेख निरीक्षक जोन-6 सुनील प्रसाद, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा मय जेडीए दस्ते द्वारा मगजी की घाटी मौजा मण्डोर के खसरा संख्या 1405 का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खसरा संख्या 1405 के भाग की वनखण्ड की भूमि पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर चारदिवारी, पानी के हौद एवं प्लिन्थ लेवल तक विभिन्न अवैध निर्माण व अतिक्रमण किए हुए पाए गए। जेडीए दस्ते द्वारा एसीपी मण्डोर व वन विभाग के अधिकारीयों के निर्देशन में उक्त अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर लगभग 7 से 8 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
कार्यवाही के दौरान स्थानीय निवासीयों द्वारा विरोध किये जाने पर प्राधिकरण अधिकारीयों व राजस्व टीम, एसीपी मण्डोर, पुलिस अधिकारीगण मय वन विभाग टीम द्वारा समझाईश कर शांत करवाया जाकर उक्त अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही को सम्पादित किया गया। इसी प्रकार दस्ते द्वारा पाल पशु मेला रोड़ पर 30 गुणा 30 फीट में बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति के नीवों की भराई कर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया।