आदर्श विद्यामन्दिर में आयोजित 33वें राष्ट्रीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता में 40 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू

33वीं राष्ट्रीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता: आदर्श विद्यामन्दिर परिसर में आज हुए 27 लीग मैच

जोधपुर। विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्यामन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 33वें राष्ट्रीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया तथा प्रथम दिन 27 लीग मैच का आयोजन किया गया।

इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा मंगलवार प्रात: माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा खिलाड़ियों का तिलक लगा और गुड़ खिलाकर स्वागत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खेल प्रारम्भ की घोषणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश श्रीमाली द्वारा की गई तथा विशाल इन्दोरिया द्वारा खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवाई गई।

शुभारंभ अवसर पर अतिथियों व गणमान्य हस्तियों ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रूप में मौजूद संजय मालवीय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गोपीचन्द फुलेला अकादमी, हैदराबाद में प्रवेश दिलाने हेतु विद्याभारती द्वारा हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। इसी कड़ी में मुख्यातिथि सुरेश श्रीमाली ने स्वामी विवेकानन्द के कथन का स्मरण करवाते हुए खिलाड़ियों से ‘उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्न्बिोध्यत्’ के पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि सफलता के लिए लगातार प्रयास करना अनिवार्य है। हमें मन-मस्तिष्क से एकाग्रचित्त होकर खेलना चाहिए।

विद्याभारती राजस्थान क्षेत्र सह-संगठन मंत्री गोविन्द कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान होती है। उन्होंने खिलाड़ियों से नियमों की पालना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जोर दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए विष्णु गोयल ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में प्रसिद्ध खिलाडी़ बनने की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनसे भारत का नाम रोशन करने की आशा जताई।

इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत ने उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन आचार्य मनीष दवे ने किया तथा स्वागत एवं परिचय प्रबन्ध समिति के सचिव मिश्रीलाल प्रजापति ने किया। इस अवसर पर प्रान्त निरीक्षक गंगा विष्णु, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा, प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष पारसमल जैन, कोषाध्यक्ष अशोक गहलोत तथा विद्यालय समिति के संरक्षक ब्रिगेडियर एन.एम. सिंघवी, अध्यक्ष नरेश चन्द्र अग्रवाल शैक्षिक प्रमुख सहदेव जी, सदस्या  मधु इत्यादि गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!