जगन्नाथ यूनिवर्सिटी से लिए गए सैंपल हुए फैल, जांच में अमानक स्तर के पाए गए

जयपुर। पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत हर उस खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया जा रहा है जो आमजन से जुड़ी है इसी के तहत जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में भी कार्यवाही की गई थी और बच्चो के डिनर करने के बाद फूड पॉइजनिंग की शिकायत मिली थी।

बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जगन्नाथ यूनिवर्सिटी की केंटीन में निरीक्षण और नमूनीकरण की कार्यवाही की गई थी जिसमें काजू, दाल चावल, सूजी, मसाले, दही आदि के नमूने लिए गए थे जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि लिए गए काजू के नमूने पूरे तरीके से फैल पाए गए और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है वही लिया गया दही का सैंपल भी अमानक स्तर का पाया गया है।

बच्चो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!