जोधपुर। आमजन को उचित और बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों का विस्तार किया गया है। इसके बावजूद झोलाछाप प्रैक्टिशनर अवैध रूप से क्लिनिक चलाकर लोगो का इलाज करने वालो के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि इसी के तहत शनिवार को प्राप्त शिकायत के अनुसार जोधपुर ग्रामीण के केरू में अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जिस पर डिप्टी सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रीतम सांखला मय टीम पहुंचकर क्लिनिक में मौके पर अवैध रूप से दवाइया, ड्रिप व बेड लगा होना पाया गया, संचालक से मेडिकल संबंधित डिग्री मांगने पर किसी प्रकार का कोई डिग्री व डिप्लोमा नही पाया गया। जिसके पश्चात नियमानुसार उक्त क्लिनिक को सीज कर संबंधित राजीव गांधी थाने में संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके दौरान आरसीएचओ डॉ कुणाल साहू व केरू बीसीएमओ डॉ सुरेश कुमार सहित टीम मौजूद रही।
क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में पंजीकरण बिना संचालित अस्पताल व क्लिनिक पर होगी कार्यवाही
डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर सांखला ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय विशेष टीम गठित कर जिले में संचालित अस्पताल एवं क्लिनिक जो की मेडिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में पंजीकृत नहीं है तथा अवैध रूप से चलाए जा रहे है क्लिनिक व झोलाछाप प्रैक्टिशनर आदि पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथी उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना उपचार करवाए ताकि बेहतर और प्रमाणित चिकित्सा सेवाएं मिल सके।