जोधपुर। सैफी समाज जोधपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन इस्लाह एकेडमी, आर. के. विस्टा टावर, कबीर नगर में किया गया, जिसमें समाज के युवाओं और महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।
समाज के अध्यक्ष मोहम्मद रईस ने इस अवसर पर रक्तदान के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला, जिससे समाज के लोगों को प्रोत्साहन मिला। सचिव मोहम्मद नईम ने महात्मा गांधी अस्पताल की टीम और मिडिया के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
संस्थापक संरक्षक अमन तस्नीम ने राष्ट्रीय सामाजिक गतिविधियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान कंट्रोलर अल्लाह बक्ष और समाज के वरिष्ठ सदस्य आफताब आलम और अब्दुल बासित ने शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस शिविर को सफल बनाने में समाज के अन्य प्रमुख सदस्यों जैसे कमल हसन, जमील खान, जमालुद्दीन सैफी, रईस खान, मोहम्मद शौकीन, मोहसिन खान, नदीम आलम, मोहम्मद रियाज़, समाजसेवी इमरान सैफ़ी, वसीम निसार, और इरफ़ान सैफी, जिब्रान का विशेष योगदान रहा।
शिविर में महिला विंग की अध्यक्ष नसीम नईम, सचिव शेहला मोहसिन और अन्य सदस्याएं नाज़िया इमरान, नमीरा साबिर, रोशन बानो, चमन निसार, नाज़नीन रईस, नाज़नीन फरहान, इशरत तस्नीम, नौरीन सरजिल, और सिमरन साजिद ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सैफी समाज, जोधपुर, रक्तदान जैसे मानवता के हितकारी कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा में निरंतर योगदान देता रहेगा।