खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, टोंक जिले के पचेवर कस्बे से लिए खाद्य पदार्थ के नमूने

टोंक। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को लेकर गंभीर है और जनता को शुद्ध आहार मिले इसके लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत टोंक जिले के मालपुरा उपखंड क्षेत्र के पचेवर कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के मालपुरा उपखंड के पचेवर कस्बे में संचालित फर्मों का औचक निरीक्षण कर सूरज जनरल स्टोर से रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूने लिए, साहू मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी व लड्डू, गणेश लाल सैनी से रबड़ी व गुलाब जामुन, साहू किराना स्टोर से कच्ची घानी सरसों तेल, जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावा बर्फी व गुलाब जामुन, सुरेश कुमार एंड कंपनी से काजू के नमूने लिए गए हैं। साथ ही कुंदनमल चंदनमल मालपुरा से मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया है इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, अविनाश साहू, राजेंद्र सैनी एवं रामेश्वर प्रसाद मौजूद थे

error: Content is protected !!