पानी के अवैध कनेक्शन जोड़े जा रहे थे, जलदाय विभाग की टीम और निगम की टीम पहुंची मौके पर, सामान जब्त

अवैध जल कनेक्शन की सूचना मिलने पर पीएचईडी एवं नगर निगम दक्षिण की संयुक्त कार्यवाही

जोधपुर। कमला नेहरू नगर गुरों का तालाब स्थित महावीर जैन कॉलोनी में देर रात में अवैध जल कनेक्शन लेने की जुगत चल रही थी देर रात से लेकर अब तक 22 अवैध जल कनेक्शन लिए जा चुके थे। उसको लेकर शनिवार को पीएचडी विभाग और नगर निगम की संयुक्त कारवाई की गई। टीम ने चलाया अवैध जल कनेक्शन पर चला पंजा।

सहायक कनिष्ठ अभियंता जाहिद खान ने बताया कि हमे शिकायत मिली कि महावीर जैन कॉलोनी में अवैध कनेक्शन किए जा रहे है विभाग की टीम लेकर पहुंचे तो मौके पर अवैध कनेक्शन लिए जा रहे थे उसी को लेकर अवैध जल कनेक्शन लेने वालों में 22 कनेक्शन पर कारवाई कर सामान जब्त किया गया है। साथ ही अवैध कनेक्शन लेने वाले संबंधित क्षेत्र को पाबंद किया गया। जलदाय विभाग की टीम में ललित गहलोत नरेंद्र सिंह जोधा और निगम वार्ड प्रभारी खुशीराम मीणा का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!